जमीन विवाद में युवक की पिटाई, गयी जान

बेगूसराय : लाखो सहायक थाना क्षेत्र के लोदीपुर शाहपुर में जमीन का चहारदीवारी घेर रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह घायल हो गया. जख्मी युवक को पहले तो निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. घायल की स्थिति में सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 5:55 AM

बेगूसराय : लाखो सहायक थाना क्षेत्र के लोदीपुर शाहपुर में जमीन का चहारदीवारी घेर रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह घायल हो गया. जख्मी युवक को पहले तो निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. घायल की स्थिति में सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मृत युवक की पहचान प्रमोद सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने एसपी कार्यालय के आगे शव को रखकर प्रदर्शन किया.
रविवार की शाम हुई थी जमीन विवाद में झड़प : घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लोदीपुर शाहपुर में शहर के एक चिकित्सक व हमारा जमीन सटा हुआ है.
इसी जमीन पर रविवार को चहारदीवारी का कार्य चल रहा था. इसी में बगल वाले जमीन के मालिक निजी डॉक्टर ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. परिजनों ने बताया कि इस घटना की जानकारी लाखो सहायक थाने को भी दी गयी. उल्टे पुलिस ने आकर हमलोग पर ही लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया.
डॉक्टर के गुर्गों ने तोड़ा गर्दन, हुई मौत :घटना के संबंध में चाचा बमबम कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने भतीजे राहुल के साथ खेत से गाय के लिए चारा लाने जा रहा था. इसी बीच एनएच-31 स्थित शाहपुर ढाला से पश्चिम निजी डॉक्टर के चार गुर्गों ने बिना मतलब के ही पिटाई शुरू कर दी.
डॉक्टर के गुर्गों ने राहुल के गर्दन को मरोड़ कर फरार हो गया. आनन-फानन में राहुल को घायलावस्था में एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए लाया गया. जहां क्लिनिक के डॉक्टर ने एक्स-रे करने के बाद बताया कि युवक का गर्दन टूट चुका है. इसके बाद डॉक्टर ने घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.
शव रख कर एसपी कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन:युवक के मौत से गुस्साये परिजन व ग्रामीणों ने शव को एसपी कार्यालय के परिसर में रख कर प्रदर्शन किया. करीब दो घंटे तक परिजनों ने शव को एसपी ऑफिस में रखे रहे. इस बीच एसपी अवकाश कुमार अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. प्रदर्शन को देखते हुए एसपी कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा.

Next Article

Exit mobile version