शांति समिति की बैठक में बकरीद सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

बेगूसराय : डीएम की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में बकरीद पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें समिति के सदस्यों ने कहा कि सभी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को अफवाह से बचने व चौकन्ना रहने की हिदायत देंगे. बैठक में डीएम ने उपस्थित समिति के सदस्यों से अपील किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 6:19 AM

बेगूसराय : डीएम की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में बकरीद पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें समिति के सदस्यों ने कहा कि सभी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को अफवाह से बचने व चौकन्ना रहने की हिदायत देंगे. बैठक में डीएम ने उपस्थित समिति के सदस्यों से अपील किया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में आपकी भूमिका अहम है.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि और समाजसेवी 11 अगस्त को जिला अतिथि गृह में एक संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित करेंगे, जिसके माध्यम से दोनों संप्रदाय के द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील पूरे जिलेवासियों से करेंगे.

बैठक में पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह,लोजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान,डॉ नलनी रंजन सिंह,समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा,शिक्षाविद चितरंजन प्रसाद सिंह,मो अहसन,अशोक कुमार सिंह अमर आदि मौजूद थे.