हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

बेगूसराय : पूर्व सैनिक संघ जिला शाखा द्वारा बक्सर जिले के निवासी पूर्व सैनिक गजेंद्र तिवारी के पुत्र आशीष की अपहरण कर निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.... इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में पूर्व सैनिक, बुद्धिजीवी एवं एकता मंच संगठनों के सदस्यों ने बस स्टैंड से कैंडल मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 1:16 AM

बेगूसराय : पूर्व सैनिक संघ जिला शाखा द्वारा बक्सर जिले के निवासी पूर्व सैनिक गजेंद्र तिवारी के पुत्र आशीष की अपहरण कर निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में पूर्व सैनिक, बुद्धिजीवी एवं एकता मंच संगठनों के सदस्यों ने बस स्टैंड से कैंडल मार्च निकाल शहीद स्थल तक पहुंचा. मौके पर घटना को लेकर पूर्व सैनिकों ने आक्रोश व्यक्त किया. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी- से- कड़ी सजा देने की मांग की.
साथ ही पुलिसिया शिथिलता के आरोप में डुमरांव थानाप्रभारी व पुलिस अधीक्षक बक्सर को अविलंब बर्खास्त करने की भी मांग की. पूर्व सैनिकों का कहना था कि पुलिस यदि त्वरित कार्रवाई करती तो हत्या की घटना को रोका जा सकता था. अपहरण हुए आशीष की सकुशल वापसी हो सकती थी. इस मौके पर पूर्व नगर पार्षद जयराम दास समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.