नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल शुरू
बेगूसराय : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल के पहले दिन नगर निगम कार्यालय में ताला लटका रहा. सैकड़ों कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के गेट पर धरना -प्रदर्शन कर नारेबाजी की. धरना सभा की अध्यक्षता […]
बेगूसराय : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल के पहले दिन नगर निगम कार्यालय में ताला लटका रहा. सैकड़ों कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के गेट पर धरना -प्रदर्शन कर नारेबाजी की. धरना सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह कर रहे थे.
धरना सभा में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री शशिकांत राय ने कहा कि एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत व अच्छे दिन का नारा का ढोल पीट रही है. वहीं दूसरी तरफ बेगूसराय जिला ही नहीं पूरे राज्य एवं देश में नगर एवं शहर को स्वच्छ रखने वाले नगर निगम के मजदूरों एवं कर्मियों को वाजिब हकों से वंचित रखा जा रहा है.
इससे सरकार की गरीब मजदूर विरोधी मानसिकता उजागर हो रही है. मौके पर उन्होंने सरकार से निगम में ठेका संविदा पर कार्यरत मजदूरों को 18000 रुपये प्रतिमाह देने की मांग की. उन्होंने सभी समस्याओं का अविलंब समाधान करने की मांग की. इसके साथ ही एकजुट होकर निगम कर्मियों को आंदोलन को तेज करने की अपील की.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से लोगों की बढ़ेगी परेशानी : एक ओर नगर निगम कर्मियों ने मांगे माने जाने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहने की घोषणा की है.तो दूसरी ओर शहरवासी शहर की साफ -सफाई को लेकर परेशान दिखने लगे हैं.
लोगों का कहना है कि यदि हड़ताल लंबा खिंचा तो पूरा शहर गंदगी से पट जायेगा .शहर के लोगों को बरसात को लेकर जलजमाव की समस्या बढ़ने की चिंता खड़ी हो गयी है.निगम कर्मियों द्वारा नाले की नियमित सफाई नहीं होने से कचरा जाम होगा. जलजमाव की समस्या बढ़ सकती है. वहीं सड़क के चौराहों व गली -मोहल्लों में कूड़े की ढेर लग जाने की चिता लोगों को सताने लगी है.