टीएचआर की राशि नहीं मिलने पर हंगामा

बलिया : प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीएचआर की राशि नहीं मिलने पर गुरुवार को सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय पर हंगामा किया . टीएचआर की राशि ससमय प्राप्त कराने को लेकर एसडीओ डॉ उत्तम कुमार को आवेदन भी दिया गया है. जिसमें सेविकाओं ने बताया कि विगत छह माह से टीएचआर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 6:01 AM

बलिया : प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीएचआर की राशि नहीं मिलने पर गुरुवार को सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय पर हंगामा किया . टीएचआर की राशि ससमय प्राप्त कराने को लेकर एसडीओ डॉ उत्तम कुमार को आवेदन भी दिया गया है. जिसमें सेविकाओं ने बताया कि विगत छह माह से टीएचआर की राशि माह के अंत में एक ही दिन में दिया जाता है.

और एक ही दिन में वितरण करने को भी कहा जाता है. जिसके कारण बैंक में मारपीट की भी नौबत आ जाती है. सेविकाओं ने बताया कि गुरुवार को 10 बजे से 2 तक ट्रेनिंग थी. दो बजे के बाद पोषाहार की राशि बैंक में चढ़ाया गया. जिस कारण ज्यादातर सेविकाओं को पोषाहार की राशि लाइन में लगे रहने के बावजूद शाम पांच बजे तक नहीं मिल पाया.
जिससे शुक्रवार को केंद्र पर टीएचआर की राशि वितरण में असमर्थता जाहिर की है. बताया जाता है कि शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच केंद्रीय टीम के साथ स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जाना है. जिसमें टीएचआर का वितरण, केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति आदि की जांच की जायेगी.
एसडीओ को दिये आवेदन में सेविका इंदिरा देवी, रेखा कुमारी, पूजा कुमारी, रुबी कुमारी, सिंदूला देवी, रीता कुमारी, ललिता देवी, पूनम कुमारी, रश्मि कुमारी, कविता कुमारी, विभा कुमारी, सोनी देवी, उर्मिला देवी, रंजन कुमारी, उषा कुमारी आदि के नाम शामिल थे.
वही इस संबंध में दूरभाष पर सीडीपीओ राधिका रमन रानी से संपर्क साधा गया परंतु उनका मोबाइल नहीं लगने के कारण कार्यालय कर्मियों ने बताया कि टीएचआर की राशि का एडवाइस विगत सोमवार को ही बैंक को भेजी जा चुकी है. किस तरह से सेविकाओं को राशि नहीं मिल पायी. इसकी जानकारी बैंक पदाधिकारियों के द्वारा ही दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version