20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में पांच दिवसीय गणेश पूजनोत्सव शुरू

बेगूसराय : सर्राफा गणेश मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश पूजा का हर्ष के साथ शुरू किया गया.पूजा के प्रथम दिन गणेश प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा स्थानीय नौरंगा पुल,मेन रोड से निकाली गयी .पुन: हीरा लाल चौक से मुंगेरीगंज डमरु लाल पहुंची.जहां पूरी विधि विधान से गणेश की प्राण-प्रतिष्ठा स्थापित की गयी. […]

बेगूसराय : सर्राफा गणेश मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश पूजा का हर्ष के साथ शुरू किया गया.पूजा के प्रथम दिन गणेश प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा स्थानीय नौरंगा पुल,मेन रोड से निकाली गयी

.पुन: हीरा लाल चौक से मुंगेरीगंज डमरु लाल पहुंची.जहां पूरी विधि विधान से गणेश की प्राण-प्रतिष्ठा स्थापित की गयी. शोभायात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा. मेन रोड में लोग अपने छतों पर चढकर भव्य शोभायात्रा का दर्शन किया.वहीं भक्त लोग शोभारथ के समीप पहुंचकर भगवान गणेश को प्रणाम करते दिखे. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पंडाल में पूजा-अर्चना आरंभ हो गयी.
महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ी.पूरे आयोजन में संयोजन सर्राफा गणेश मंडल,अशोक सोनी,राजू अग्रवाल, शंभु सोनी,अनील पोद्दार,अभय अग्रवाल, सुनील भौंसले,शाहाजी,विजय सोनी,इंद्र ठाकुर,राजेश सोनी आदि महत्वपूर्ण योगदान कर रहे थे. इस आयोजन को लेकर पूरे शहर में उत्सवी माहौल बना हुआ है. वहीं कार्यक्रम स्थल को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जहां अगले पांच दिनों तक बड़ी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचेंगे. प्रतिदिन संध्या समय में भव्य आरती का भी आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें