गुस्से में टायर जलाकर पुलिस का किया विरोध

नावकोठी : मंगलवार की सुबह रजाकपुर से एक युवक के लापता हो जाने से संबंधित मामले को लेकर नावकोठी पुलिस के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और थाना गेट के समक्ष आगजनी करने लगे. थानाध्यक्ष शशि कुमार के समझाने के बावजूद भी भीड़ गेट तोड़कर थाना के भीतर घुसने और आगजनी करने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 6:01 AM

नावकोठी : मंगलवार की सुबह रजाकपुर से एक युवक के लापता हो जाने से संबंधित मामले को लेकर नावकोठी पुलिस के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और थाना गेट के समक्ष आगजनी करने लगे. थानाध्यक्ष शशि कुमार के समझाने के बावजूद भी भीड़ गेट तोड़कर थाना के भीतर घुसने और आगजनी करने का प्रयास किया.

पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ कर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. सनद रहे कि रजाकपुर से डीलर ब्रजेश कुमार का 24 वर्षीय भांजा रितेश कुमार 01 सितंबर के रात से घर रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उसकी गुमशुदगी का आवेदन दो सितंबर को थानाध्यक्ष को दिया.
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि साथ में सोया लड़का रोशन कुमार ने बताया कि मोबाइल पर देर रात तक किसी से बात करते रहा. मेरे सो जाने के बाद जब सुबह में आंख खुली तो वह गायब था. उसके सभी मोबाइल नंबर बंद थे तथा पर्स से एक महिला के साथ फोटो देखा गया है, जो गांव के ही एक विवाहिता की है. परिजनों ने बताया कि उसके साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था. थानाध्यक्ष ने इस घटना के बाद उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version