विधि व्यवस्था के लिए 7800 नये पदाधिकारी की स्वीकृति

बेगूसराय : बिहार में आम लोगों को बेहतर सुविधा देने को लेकर बिहार सरकार ने विधि- व्यवस्था और अनुसंधान को अलग अलग कर दिया है. इसी को लेकर बुधवार को जीरोमाइल स्थित होटल युवराज के सभागार में विधि व्यवस्था संधारण पर कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस कार्यशाला के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 6:07 AM

बेगूसराय : बिहार में आम लोगों को बेहतर सुविधा देने को लेकर बिहार सरकार ने विधि- व्यवस्था और अनुसंधान को अलग अलग कर दिया है. इसी को लेकर बुधवार को जीरोमाइल स्थित होटल युवराज के सभागार में विधि व्यवस्था संधारण पर कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस कार्यशाला के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था बिहार अमित कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था और अनुसंधान को लेकर राज्य सरकार ने 7800 नये पदाधिकारियों की स्वीकृति दी है .

जिसमें पांच हजार पांच सौ सब इंस्पेक्टर पद सृजित किया गया है.जबकि दो हजार तीन सौ पद एएसआइ पद के लिए सृजित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि आज बेगूसराय, खगड़िया एवं नवगछिया के विधि व्यवस्था इकाई के प्रभारी पदाधिकारी एवं एडिशनल एसएचओ को कार्यशाला में पूरी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की स्वीकृति हो गयी है.
भौतिक संसाधनों के लिए थाना और ओपी में नया भवन बनाया जायेगा जिसमें दोनों पदाधिकारियों के बैठने के लिए अलग-अलग कार्यालय बनाया जायेगा. विगत कुछ वर्षों में जिन थाना में भवन का निर्माण कार्य हो गया है.जिनका आकार प्रकार बड़ा है. वहां पर दोनों पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.जल्द ही सभी थाना और ओपी में पदाधिकारी की तैनाती की जायेगी. कुछ पदाधिकारी ट्रेनिंग में हैं. इन्होंने कहा कि महिला थाना और अनुसूचित थाना को छोड़कर बाकी सभी थाना और ओपी में पदाधिकारी की तैनाती की जा रही है.
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक प्रक्षेत्र बेगूसराय राजेश कुमार , पुलिस अधीक्षक बेगूसराय अवकाश कुमार , पुलिस अधीक्षक खगड़िया मीनू कुमारी , पुलिस अधीक्षक नवगछिया निधि रानी , एएसपी ऑपरेशन बेगूसराय अमृतेश कुमार , एसडीपीओ बलिया एएसपी अंजनी कुमार , एसडीपीओ सदर राजन सन्हिा , एसडीपीओ बखरी ओमप्रकाश, एसडीपीओ मंझौल सूर्यदेव प्रसाद , एसडीपीओ तेघड़ा आशीष आनन्द ,डीएसपी मुख्यालय बेगूसराय कुंदन कुमार ,एएसपी ऑपरेशन नवगछिया , खगड़िया सहित बेगूसराय , खगड़िया एंव नवगछिया जिले अनुमंडल , सर्किल एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.