अनुशासन का पाठ छात्रों में सबसे पहले हो: महापौर
बेगूसराय : लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा केक काटकर किया गया. संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्य […]
बेगूसराय : लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा केक काटकर किया गया. संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्रों को अगर सही संस्कार व अनुशासन घर से मिले तो वह जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. उपमहापौर राजीव रंजन ने कहा कि सभी लोगों के पहले गुरु उनके माता-पिता होते हैं.उन्हें सम्मान दिये बगैर हम जीवन में आगे बढ़ने का सोच भी नहीं सकते हैं.
विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन बड़े-बड़े पदों पर आसीन रहे लेकिन वह हमेशा शिक्षक कहलाना ही पसंद किये. संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम ही एकमात्र विकल्प है.
आइएमए के जिला सचिव डॉ निशांत रंजन ने कहा कि स्वाध्याय पर छात्रों को ज्यादा जोर देना चाहिए और लिखने का अभ्यास ज्यादा करना चाहिए. अवकाश प्राप्त शिक्षक रजनीकांत ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है दुनिया का कोई भी युद्ध शिक्षा के द्वारा जीता जा सकता है. धन्यवाद ज्ञापन रोशन कुमार ने किया. मौके पर अजीत चौधरी,मृत्युंजय कुमार वीरेश, गौरव सिंह राणा, पीयूष लाजो, गुंजन झा ,सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.