अवैध संबंध का विरोध करने पर पिता ने बेटे को मारा हथौड़ा
भगवानपुर : वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के बदिया गांव में बुधवार की रात नौला पंचायत के पूर्व मुखिया बैद्यनाथ चौधरी ने अपने ही दो पुत्रों को सोये अवस्था में हथौड़ा से मार कर जख्मी कर दिया. जिससे उसके दोनों पुत्रों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है. […]
भगवानपुर : वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के बदिया गांव में बुधवार की रात नौला पंचायत के पूर्व मुखिया बैद्यनाथ चौधरी ने अपने ही दो पुत्रों को सोये अवस्था में हथौड़ा से मार कर जख्मी कर दिया. जिससे उसके दोनों पुत्रों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया श्री चौधरी का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था.
उक्त अवैध संबंध के बारे में पूर्व मुखिया के दोनों पुत्रों को भनक लग गयी और उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इससे आक्रोशित पिता ने अपने पुत्र को जान से मारने की नियत से घर में सोये अवस्था में 16 वर्षीय मन्नू कुमार एवं 22 वर्षीय विवेक कुमार पर हथौड़ा से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
बाद में जब इस घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को लगी तो स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से जख्मी दोनों भाइयों को इलाज के लिए बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों भाइयों को पटना रेफर कर दिया.
इधर घटना के बाद मां समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना को लेकर आसपास के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध संबंध मामले को लेकर ही यह घटना हुई है.