कार्यसंस्कृति की बैठक में डीएम ने दिया टास्क
बेगूसराय : सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारिगल विजय सभा भवन में कार्य संस्कृति की बैठक आयोजित की गयी. जहां जिलास्तरीय विभिन्न कार्यालयों में प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों व उसके निष्पादन की स्थिति और उच्च न्यायालय में चल रहे सीडब्लूजेसी, एमजेसी आदि से संबंधित वादों की समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित […]
बेगूसराय : सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारिगल विजय सभा भवन में कार्य संस्कृति की बैठक आयोजित की गयी. जहां जिलास्तरीय विभिन्न कार्यालयों में प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों व उसके निष्पादन की स्थिति और उच्च न्यायालय में चल रहे सीडब्लूजेसी, एमजेसी आदि से संबंधित वादों की समीक्षा की गयी.
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने जिलास्तरीय सभी कार्यालय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालय में आगत पंजी का निरीक्षण कर उसे निर्धारित स्वरूप में संधारण करना सुनिश्चित करे. कार्यालय के सभी कर्मियों के लिए लॉग बुक बनाकर संबंधित कर्मी द्वारा प्राप्त व निष्पादित पत्रों को अंकित करना सुनिश्चित करे.
डीएम ने डीआरडीए निदेशक को कार्य संस्कृति की अगली बैठक में विभिन्न कार्यालयों द्वारा जल जीवन हरियाली मिशन से संबंधित कार्यों के संबंध में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.उन्होंने स्थापना उपसमाहर्ता को निर्देश दिया कि कार्य संस्कृति की बैठक में सेवांत लाभ से संबंधित प्रतिवेदन समिर्पत करे.
मानवाधिकार लोकायुक्त, नमामि गंगे, स्वच्छता मिशन, जल जीवन हरियाली मिशन से संबंधित मामलों को भी शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. जिलास्तरीय कार्यालयों में लंबित 77 महत्वपूर्ण लंबित पत्रों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.बैठक के दौरान उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राजेंद्र पुल पर चलाये जा रहे ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करे.
जिला योजना पदाधिकारी को अकाउंट से संबंधित प्राप्त राशि के आलोक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.उच्च न्यायालय पटना में चल रहे सीडब्लूजेसी, एमजेसी से संबंधित लंबित वादों की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों में सीडब्लूजेसी से संबंधित लंबित मामलों को अभियान चलाकर प्रतिशपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया.
बैठक में नगर आयुक्त सह प्रभारी उपविकास आयुक्त अब्दुल हमीद,ओएसडी सच्चिदानंद सुमन,जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा समेत सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.