चौथे दिन भी रेलवे स्टेशन से थाना परिसर तक हटाया गया अतिक्रमण
बलिया : नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चौथे दिन गुरुवार को लखमिनिया रेलवे स्टेशन चौक से थाना परिसर तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान के समीप नगर पंचायत के कर्मियों को अतिक्रमण हटाने में विरोध का भी सामना करना पड़ा. गुरुवार को कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ शीला […]
बलिया : नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चौथे दिन गुरुवार को लखमिनिया रेलवे स्टेशन चौक से थाना परिसर तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान के समीप नगर पंचायत के कर्मियों को अतिक्रमण हटाने में विरोध का भी सामना करना पड़ा.
गुरुवार को कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ शीला नाथ सिन्हा के नेतृत्व में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मो जफर इकबाल की मौजूदगी में स्टेशन रोड स्थित सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण को जेसीबी के द्वारा हटाया गया.
इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी मो जफर इकबाल ने बताया कि शुक्रवार को फुटपाथी दुकानदारों को पटेल चौक से हरिओम नगर तक विस्थापित करने का काम किया जायेगा. इसके बाद शनिवार और रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य स्थानों पर अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा. एक ओर जहां इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में मायूसी व्याप्त है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों में नगर पंचायत के द्वारा किये गये इस कार्य को सराहा जा रहा है.