संघर्ष समिति ने डीएम को दिया ज्ञापन

बेगूसराय : लोहियानगर रेलवे फाटक बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को डीएम से मांग के माध्यम से लोहियानगर रेलवे फाटक को बचाने की गुहार लगायी. समिति के सदस्यों ने इस बाबत डीएम को मांग पत्र भी सौंपा. लोहियानगर रेलवे फाटक बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि आज से दो साल पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 7:06 AM

बेगूसराय : लोहियानगर रेलवे फाटक बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को डीएम से मांग के माध्यम से लोहियानगर रेलवे फाटक को बचाने की गुहार लगायी. समिति के सदस्यों ने इस बाबत डीएम को मांग पत्र भी सौंपा.

लोहियानगर रेलवे फाटक बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि आज से दो साल पहले भी जब रेल प्रबंधन के द्वारा लोहियानगर रेलवे फाटक को बंद करने का निश्चय किया गया था तो उस समय भी संगठन के कार्यकर्ताओं के आंदोलन की बदौलत फैसले को निरस्त करना पड़ा. लोहियानगर रेलवे फाटक उत्तर बेगूसराय की लाइफलाइन है. प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं लोहियानगर रेलवे फाटक के माध्यम से आते-जाते हैं.
इनके लिए रेलवे ओवरब्रिज पार करना बहुत मुश्किल होगा. रिक्शा और ठेले के लिए भी रेलवे ओवरब्रिज की चढ़ाई आसान नहीं होगी. बूढ़े नागरिकों और अशक्त महिलाओं के लिए लोहियानगर रेलवे फाटक यातायात का सुगम माध्यम है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी रात के समय रेलवे ओवरब्रिज की यात्रा बेहद खतरनाक है. रात के समय कई अापराधिक घटनाएं भी रेलवे ओवरब्रिज पर हो चुकी हैं.
लोहिया नगर रेलवे गेट को बंद करने का फैसला पूरी तरह से जनविरोधी और अव्यावहारिक है. लोहियानगर रेलवे फाटक को बंद करने का फैसला अगर रद्द नहीं किया जाता है तो लोहियानगर रेलवे फाटक बचाओ संघर्ष समिति चरणबद्ध उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी. मौके पर समीर सिंह चौहान, संजीव सुमन, ओम प्रकाश साहू, पवन कुमार, रमन शार्दुल, धनंजय सिंह, मुकेश पासवान, लल्लन शर्मा, मुकेश पासवान, बांकेस पासवान समेत दर्जनों सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version