भारत फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से दिनदहाड़े एक लाख की लूट

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर सिहमा पथ के रामपुर कचहरी पंचगछिया के निकट सोमवार को दिनदहाड़े भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ से तकरीबन एक लाख नकद राशि पिस्तौल के बल पर अपराधी लूट कर फरार हो गये.... उक्त कंपनी के फील्ड स्टाफ गौरव कुमार ने बताया कि काले रंग की पल्सर बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 7:10 AM

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर सिहमा पथ के रामपुर कचहरी पंचगछिया के निकट सोमवार को दिनदहाड़े भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ से तकरीबन एक लाख नकद राशि पिस्तौल के बल पर अपराधी लूट कर फरार हो गये.

उक्त कंपनी के फील्ड स्टाफ गौरव कुमार ने बताया कि काले रंग की पल्सर बाइक पर चार युवक सवार होकर मेरा पीछा करते घटनास्थल पर गाड़ी आगे में लगा दिया और पिस्तौल मेरे सीने में सटाकर बोला जो रुपया है दे दो, एक इधर-उधर देखने पर था.
दो मेरी बाइक की डिक्की तोड़कर रुपया निकाल कर पिस्तौल लहराते चारों अपराधी सिहमा की तरफ फरार हो गये. मैं इब्राहिमपुर से कलेक्शन कर रोसड़ा ब्रांच जा रहा था. दो अपराधी चेहरे पर कपड़े से बांधे हुए था. साथ में मेरे बाइक की चाबी और एंड्राइड मोबाइल भी लूट कर ले गये.
घटना की जानकारी रामपुर कचहरी गांव में आग की तरह फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते रोसड़ा ब्रांच से प्रेम कुमार एवं अन्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. रामपुर कचहरी के बिट्टू कुमार ने सिंहमा की ओर चार युवकों को भागने की पुष्टि की. सूचना मिलते ही ओपीध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की तलाश में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा.