पीसीसी सड़क का महापौर ने किया उदघाटन

बेगूसराय : बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 21 में कारू सिंह घर से पीसीसी सड़क तक एवं मुख्य सड़क से बलराम सिंह जमीन तक नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया. इस सड़क में निजी भूमि होने के कारण काफी दिनों से विवाद चल रहा था. ग्रामीण स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 7:11 AM

बेगूसराय : बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 21 में कारू सिंह घर से पीसीसी सड़क तक एवं मुख्य सड़क से बलराम सिंह जमीन तक नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया. इस सड़क में निजी भूमि होने के कारण काफी दिनों से विवाद चल रहा था. ग्रामीण स्तर पर लगातार प्रयास के बाद लोगों में सहमति बनी और इस सड़क को नगर निगम के द्वारा बनाया गया.

यह रतनपुर, डुमरी, रामदीरी सहित अन्य कई गांवों का खास रास्ता है. खासकर बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी सुविधाएं होंगी. मौके पर निगम पार्षद उदय सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शंभु महतो, उमेश ठाकुर, संत जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, भाजपा नेता बलराम सिंह, कारू सिंह, रामदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version