जमीन हड़पने के विरोध पर पीट कर किया अधमरा
मंसूरचक : प्रखंड के अहियापुर गांव में जमीन हड़पने का विरोध करने पर दिलीप पासवान को विरोधियों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घायल को चिंताजनक स्थिति में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में भर्ती कराया है, जहां डाॅक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. पीड़ित के परिजनों ने कहा कि दो सितंबर के […]
मंसूरचक : प्रखंड के अहियापुर गांव में जमीन हड़पने का विरोध करने पर दिलीप पासवान को विरोधियों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घायल को चिंताजनक स्थिति में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में भर्ती कराया है, जहां डाॅक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. पीड़ित के परिजनों ने कहा कि दो सितंबर के दिन न्यायालय तेघड़ा में धारा 144 जमीन पर लगा दिया गया.
इसकी लिखित कॉपी मंसूरचक थाने को भी दिया गया. जब उक्त भूमि पर जबरन न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए मकान बना रहा था तो थाने को अनगिनत बार सूचना दी. बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. घर पर जब बैठे थे तो अचानक हमला कर अधमरा कर दिया गया है. पीड़ित ने कहा अगर उचित न्याय नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे.