नगर निगम क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों का लिया जायजा
मटिहानी : बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए नगर आयुक्त अब्दुल हामिज एवं डीडीसी ऋषि पांडेय महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उपमहापौर राजीव रंजन कुमार, सदर बीडीओ अभिजीत चौधरी ,सदर सीओ उत्पल हुमन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नगर निगम वार्ड नंबर 18 सिहमा महादलित टोला व लवहरचक बाढ़ क्षेत्रों का जायजा लिया. सभी पदाधिकारियों ने वार्ड […]
मटिहानी : बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए नगर आयुक्त अब्दुल हामिज एवं डीडीसी ऋषि पांडेय महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उपमहापौर राजीव रंजन कुमार, सदर बीडीओ अभिजीत चौधरी ,सदर सीओ उत्पल हुमन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नगर निगम वार्ड नंबर 18 सिहमा महादलित टोला व लवहरचक बाढ़ क्षेत्रों का जायजा लिया. सभी पदाधिकारियों ने वार्ड पार्षद के दरवाजे पर चल रहे भोजन शिविर का भी जायजा लिया.महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग शिविर पर भोजन करने नहीं आ रहे हैं.
इस लिए बाढ़ क्षेत्र में भी भोजन को पहुंचाया जायेगा.उन्होंने कहा कि नगर निगम वार्ड नंबर 4, 5, 6 ,17 व 18 बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इस क्षेत्र में लोगों को भारी कठिनाई उत्पन्न हो रही है. सभी के घरों में खाना बनाने में दिक्कत एवं शौचालय की दिक्कत, पीने का पानी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में पशु चारा का भी वितरण किया जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिनेश सिंह उर्फ दीना सिंह आदि उपस्थित थे.