पूजा के दौरान सौहार्द बनाये रखें

साहेबपुरकमाल : दुर्गापूजा आपसी सौहार्द के साथ मनाएं और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा अथवा उनके सम्मान पर कोई ठेस नहीं पहुंचे इसके लिए ठोस उपाय होना चाहिए. उक्त बातें बीडीओ श्रीनिवास ने दुर्गापूजा को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर कुरहा में आयोजित शांति समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 12:53 AM

साहेबपुरकमाल : दुर्गापूजा आपसी सौहार्द के साथ मनाएं और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा अथवा उनके सम्मान पर कोई ठेस नहीं पहुंचे इसके लिए ठोस उपाय होना चाहिए. उक्त बातें बीडीओ श्रीनिवास ने दुर्गापूजा को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर कुरहा में आयोजित शांति समिति की बैठक में कहीं.

उन्होंने कहा कि मेला में असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने और उससे निबटने के लिए मेला आयोजक द्वारा अनुशासित और जिम्मेदार लोगों को स्वयंसेवक बनाया जाना चाहिए. उन्होंने सेल्फी लेने वाले युवाओं और मेला में अश्लील हरकत करने वाले युवाओं पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.
इन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से अनुशासित तरीके से निबटने की जरूरत है. बीडीओ ने मेला आयोजक को मेला परिसर में सीसीटीवी लगवाने, मंदिर में अग्निरोधक मशीन लगाने, रोशनी के लिए लगे विद्युत तार की अच्छी तरह से जांच कर समय रहते उसकी मरम्मती करने सहित अन्य कई सूक्ष्म तैयारी करने का भी सुझाव दिया.
थाना के विधि -व्यवस्था प्रभारी दिवाकर सिंह ने कहा कि मेला में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेगें. उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
और जब जहां जरूरत होगी पुलिस सहायता करने में कोई विलंब नहीं करेगी. बैठक की अध्यक्षता सीओ जयकृष्ण प्रसाद ने की. मौके पर दुर्गा न्यास समिति के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव, सचिव कुशो कुमार,जवाहर लाल ठाकुर,रणवीर साह, रामाशीष पोद्दार, सुनील यादव, बबलू प्रसाद,सुबोध यादव, रामरतन शर्मा, जयजय राम यादव, रणवीर तांती एवं कमेटी के सभी सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version