छापेमारी में टॉप टेन तीन अपराधी गिरफ्तार

मंझौल : टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल जिले के तीन अपराधियों को पुलिस की टीम ने छापेमारी कर धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस ने फंटूस पासवान उर्फ रजनीश कुमार एवं खोदावंदपुर थाना पुलिस ने सुरेश पासी व पप्पू सहनी की गिरफ्तारी विभिन्न पूजा पंडालों के निकट से गुप्त सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 9:03 AM

मंझौल : टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल जिले के तीन अपराधियों को पुलिस की टीम ने छापेमारी कर धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस ने फंटूस पासवान उर्फ रजनीश कुमार एवं खोदावंदपुर थाना पुलिस ने सुरेश पासी व पप्पू सहनी की गिरफ्तारी विभिन्न पूजा पंडालों के निकट से गुप्त सूचना के आधार पर किया है. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ मंझौल सूर्यदेव कुमार ने अपने कार्यकाल कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी.

एसडीपीओ ने बताया तीनों गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, राहजनी, गोलीबारी सहित अन्य मामले दर्ज हैं. फन्टुस पासवान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के पत्रकार ब्रजेश कुमार हत्याकांड में अप्राथमिकी आरोपित है.
वहीं मेले के दौरान गोपालपुर दुर्गास्थान के निकट गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों मे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.जबकि सुरेश पासी व पप्पू सहनी कुख्यात अपराधी नागमणि महतो का खास गुर्गा बताया जाता है.नागमणि के जेल जाने के बाद इसका लगाव कांवर के आतंक सहनी ब्रदर्स से हो गया था.
जहां से उक्त अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र से बाहर चला जाता था. वहीं पप्पू सहनी पर चेरियाबरियारपुर एवं खोदावंदपुर थाने में 09 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि सुरेश पासी के विरुद्ध सात अापराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी में चेरियाबरियारपुर एसएचओ नीरज कुमार सिंह एवं खोदावंदपुर एसएचओ दिनेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही है.

Next Article

Exit mobile version