रंगदारी नहीं देने पर दवा व्यवसायी के साथ मारपीट

बछवाड़ा : रंगदारी नहीं देने पर दवा दुकान संचालक के साथ मारपीट एवं लूटपाट को लेकर दवा व्यवसायी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. मामले को लेकर थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर पश्चिम निवासी मनोज सिंह ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर कहा है कि विगत तीस वर्षों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 7:51 AM

बछवाड़ा : रंगदारी नहीं देने पर दवा दुकान संचालक के साथ मारपीट एवं लूटपाट को लेकर दवा व्यवसायी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. मामले को लेकर थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर पश्चिम निवासी मनोज सिंह ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर कहा है कि विगत तीस वर्षों से बछवाड़ा बाजार के झमटिया ढाला में दवा दुकान चलाकर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. विगत कुछ दिनों से गांव के ही सहदेव यादव,मोहन यादव व सोहन यादव के द्वारा रंगदारी की मांग का रही थी.

बुधवार की शाम उक्त तीनों व्यक्ति मेरे दुकान पर पहुंच कर मेरे व मेरे स्टाफ के साथ रंगदारी को लेकर गाली गलौज करने लगे. जब मैं पैसा देने में असमर्थता जताया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे. जान मारने की नियत से गोली चलाते हुए दुकान के गल्ले में रखा सभी पैसा ,गले में पहने सोने की चेन, मोबाइल लूट लिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. जिसे देखकर उक्त तीनों लोग भाग गये. ज्ञात हो कि उक्त व्यक्ति के ऊपर पूर्व से भी अापराधिक मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि
आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version