अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री को भेजा स्मारपत्र
बेगूसराय (नगर) : नागरिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता वशिष्ठ कुमार अंबष्ट ने मुख्यमंत्री को स्मारपत्र के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने व अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. श्री कुमार ने कहा कि भारत सेवक समाज की जिला इकाई बेगूसराय के अध्यक्ष […]
बेगूसराय (नगर) : नागरिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता वशिष्ठ कुमार अंबष्ट ने मुख्यमंत्री को स्मारपत्र के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने व अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
श्री कुमार ने कहा कि भारत सेवक समाज की जिला इकाई बेगूसराय के अध्यक्ष बभनगामा निवासी पूर्व मुखिया 80 वर्षीय फुलेना सिंह जिले के ईमानदार छवि के सामाजिक कार्यकर्ता हैं. सरकारी योजनाओं में हो रही लूट-खसोट को रोकने हेतु वे समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं. इसी का नतीजा है कि वे प्रशासनिक कोपभाजन का शिकार होते रहे हैं.
अध्यक्ष सह अधिवक्ता श्री कुमार ने कहा कि मध्याह्न् भोजन, भवन निर्माण आदि योजनाओं में की जा रही लूट और अनियमितता की जानकारी प्राप्त करना हर नागरिक का अधिकार व कर्तव्य है. साजिश के तहत 80 वर्षीय इस वृद्ध को अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया गया है.
श्री कुमार ने अनुसूचित जाति थाना कांड संख्या 4/12 की निष्पक्ष जांच करा कर उन पर से मुकदमा वापस लेने की मांग की है. श्री कुमार ने कहा कि उनके द्वारा स्कूल प्रशासन पर लगाये गये आरोपों की भी निष्पक्ष जांच करायी जाय, ताकि सरकारी योजनाओं में हो रही बंदरबांट को रोका जा सके.