सात अक्तूबर की देर रात प्रेम प्रसंग में हुई थी प्रिंस की हत्या, तीन अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र में 7 अक्तूबर की रात प्रेम-प्रसंग के कारण प्रिंस कुमार उर्फ लालो की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी.उक्त बात की जानकारी एसपी अवकाश कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर दी. प्रिंस की हत्या में शामिल तत्काल तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया […]
बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र में 7 अक्तूबर की रात प्रेम-प्रसंग के कारण प्रिंस कुमार उर्फ लालो की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी.उक्त बात की जानकारी एसपी अवकाश कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर दी. प्रिंस की हत्या में शामिल तत्काल तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के ही शर्मा टोला उलाव निवासी वरुण कुमार,अमन कुमार एवं सूरज कुमार के रूप में की गयी है. एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,चार कारतूस एवं पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि सात अक्तूबर की रात राजापुर निवासी प्रिंस की गोली मार कर उसके शव को सुधांशु कोल्ड स्टोरेज के पीछे बांसबाड़ी में फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद कई दिनों तक विभिन्न संगठनों के द्वारा मामले के खुलासे को लेकर आवाज बुलंद किया जा रहा था.
घटना के बाद 519/19 कांड संख्या दर्ज कर एएसपी अभियान अमृतेश कुमार,सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा के नेतृत्व में सिंघौल सहायक थानाध्यक्ष मनीष कुमार के साथ टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. छापेमारी दल के द्वारा जिला आसूचना शाखा से सहयोग प्राप्त कर वैज्ञानिक अनुसंधान कर कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया.