* शादी समारोह में जा रहीं मां-बेटी को ट्रक ने कुचला
साहेबपुरकमाल : राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर कुरहा ढाला चौक पर शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से मुंगेर निवासी सुधीर झा की 10 वर्षीया पुत्री चिक्कू कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पथराव कर ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. सड़क जाम रहने के कारण समाज कल्याण मंत्री के काफिले को मार्ग परिवर्तन कर गंतव्य की ओर जाना पड़ा. लगभग दो घंटे बाद प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया.
बताया जाता है कि चौकी निवासी भवेश झा के यहां शादी समारोह में भाग लेने मुंगेर निवासी सुधीर झा की पुत्री और पत्नी शुक्रवार को मुंगेर से चौकी जा रही थीं. तभी कुरहा ढाला पर सड़क पार करने के क्रम में वे बेगूसराय से खगड़िया की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गयीं. ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
* हादसे में दो जख्मी
तेघड़ा (बेगूसराय) त्न शुक्रवार को थाना क्षेत्र के दुलारपुर नयानगर चौक पर पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर आ रहे बाइकसवार ने एक अधेड़ को ठोकर मार दी. इसमें बाइक के पलट जाने से दोनों जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
* एनएच 31 के कुरहा ढाला चौक पर हुई दुर्घटना
* आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर ट्रक पर किया पथराव
* मंत्री को काफिले का मार्ग परिवर्तन कर गंतव्य की ओर जाना पड़ा