बेगूसराय आर्म्स एक्ट मामला : पूर्व मंत्री मंजू के विरुद्ध आरोप का गठन आज
बेगूसराय : पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चल रहे आर्म्स एक्ट के मामले में मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक भटनागर के कोर्ट में आरोप गठित किया जायेगा़ मंजू वर्मा की ओर से अधिवक्ता ललन कुमार और अभियोजन की ओर से एपीपी राजकुमार महतो अपना-अपना […]

बेगूसराय : पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चल रहे आर्म्स एक्ट के मामले में मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक भटनागर के कोर्ट में आरोप गठित किया जायेगा़ मंजू वर्मा की ओर से अधिवक्ता ललन कुमार और अभियोजन की ओर से एपीपी राजकुमार महतो अपना-अपना पक्ष रखेंगे. मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की जांच के क्रम में सीबीआइ ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर श्रीपुर में छापेमारी की थी. इसमें पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर से 50 कारतूस बरामद किये गये थे़