चेरियाबरियारपुर : मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कुंभी गांव में गांव को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूकता सह सफाई अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व पंचायत की मुखिया उमेश शर्मा कर रहे थे. सफाई सह जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दुर्गा मंदिर चौक से कुंभी पुस्तकालय चौक होते हुए वार्ड नंबर- तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ, 10 एवं 11 में चलाया गया,जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने झाड़ू, कुदाल, खुरपी एवं छिट्टा लेकर सफाई अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया. सफाई अभियान के क्रम में मुहल्ले की महिलाएं काफी उत्साहित होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में तत्पर दिखी.
Advertisement
कुंभी गांव को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
चेरियाबरियारपुर : मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कुंभी गांव में गांव को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूकता सह सफाई अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व पंचायत की मुखिया उमेश शर्मा कर रहे थे. सफाई सह जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दुर्गा मंदिर चौक से कुंभी पुस्तकालय चौक होते हुए वार्ड नंबर- तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ, […]
आयोजनकर्ता मुखिया ने बताया कि बैठक कर पूरे पंचायत को सुंदर, स्वच्छ बनाने के साथ-साथ पॉलीथिन के उपयोग बंद करने, किसी भोज में प्लास्टिक की थाली का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया.तथा विकल्प के तौर पर बाजार से सामान खरीदारी में कपड़े का थैला एवं भोज में पूरन का पत्ता, सखुआ का पत्ता, सागवान का पत्ता उपयोग करने का निर्णय लिया है.उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी सगे संबंधियों, दोस्तों एवं सहपाठियों के बीच इस पर चर्चा कर उक्त अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
जब तक कि पूरे पंचायत से पॉलीथिन एवं प्लास्टिक थाली के उपयोग पर पूरी तरह से विराम न लग जाये.उक्त अभियान में सरपंच राजाराम सहनी, रामचंद्र यादव, शिवजी चौटाला, मनोज महतो, अरविंद यादव, धर्मेंद्र सहनी, राधा रमन यादव, फुलेश्वरी देवी, रमेश यादव, संतोष पासवान, रामप्रकाश पासवान, दिनेश सहनी, चंदन कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement