युवक की गोली मारकर हत्या
गढ़हारा : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की देर शाम को निपनियां ट्रांजिट(बरौनी) कैंप के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युव की पहचान बारो उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-एक निवासी भुल्लू सिंह के पुत्र करीब 25 वर्षीय लल्लू सिंह के रूप में की गयी […]
गढ़हारा : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की देर शाम को निपनियां ट्रांजिट(बरौनी) कैंप के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युव की पहचान बारो उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-एक निवासी भुल्लू सिंह के पुत्र करीब 25 वर्षीय लल्लू सिंह के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रांजिट कैंप के पास लल्लू सिंह बैठा हुआ था.अचानक बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद बाइक सवार अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को बरौनी के निजी अस्पताल लाइफ लाइन में ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया .
उक्त युवक की गर्दन में गोली लगने की चर्चा है. इस घटना को लेकर घटनास्थल समेत आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फुलबड़िया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि कादिरचक निवासी लल्लू सिंह को गोली लगने से इलाज के दौरान जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.