बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिवाली की रात जमकर उत्पात मचाया और तीन लोगों की हत्या कर दी. मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं जिनको अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों के पास कारतूस खत्म हो गयी जिसके कारण दो युवकों की जान बच गयी.
घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा गांव की है और इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी है. मृतक की पहचान कुणाल सिंह, कंचन देवी एवं उनकी पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है. घर में जब अपराधी पहुंचे तो ये तीनों वहां मौजूद थे वहीं मृतक के दो पुत्र शिवम कुमार एवं शुभम कुमार बाहर पटाखा जला रहे थे.
अपराधियों ने शिवम और शुभम को भी निशाना बनाया लेकिन कारतूस मिसफायर हो गयी जिसके कारण दोनों की जान बच गयी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गयी है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद तथा पूर्व में हुए हत्या में कुणाल सिंह के गवाह होने के कारण मृतक के सहोदर भाई ने ही इस घटना को अंजाम दिया और तीन लोगों की हत्या कर दी.