बेगूसराय में पति, पत्नी व बेटी की गोली मार हत्या

बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के मचहा गांव में रविवार की रात पति, पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतकों की पहचान अशोक सिंह का पुत्र कुणाल सिंह, पत्नी कंचन देवी एवं पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है. दो मासूम बेटों ने छिपकर जान बचायी. पूरा परिवार दीपावली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 9:02 AM
बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के मचहा गांव में रविवार की रात पति, पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतकों की पहचान अशोक सिंह का पुत्र कुणाल सिंह, पत्नी कंचन देवी एवं पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है.
दो मासूम बेटों ने छिपकर जान बचायी. पूरा परिवार दीपावली मना रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने घर परफायरिंग कर दी. इसमें तीनों की मौत हो गयी और सत्यम व शिवम बच गये. गौरतलब है कि मृत कुणाल सिंह एक रिश्तेदार की हत्या में गवाह था. वहीं गोतिया से जमीन विवाद चल रहा था. परिजनों के मुताबिक, हत्या की वजह जमीन विवाद और गवाह होना बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
छोटे भाई ने दिया घटना को अंजाम : मृत कुणाल सिंह का 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि मेरे छोटे चाचा विकास सिंह और उनके अन्य साथियों ने मिलकर मेरे पापा, मम्मी और मेरी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि 10:30 बजे रविवार की रात में मेरे घर में आये और पहले मेरे पापा को गोली मारी. उसके बाद मेरी मम्मी एवं मेरी बहन की गोली मारकर हत्या की. तीनों की हत्या करने के बाद जब घर से बाहर विकास निकल रहे थे, तो हम दोनों भाई घर के बाहर में दीवाली मना रहे थे. जब उन्होंने मुझे देखा तो मुझे भी पकड़ कर मेरे मुंह में पिस्टल का नाल घुसा कर जान से मार रहे थे, लेकिन उनके हथियार की गोली नहीं छूटी.
जहानाबाद में राजद नेता के भाई को मारी गोली, मौत
मखदुमपुर (जहानाबाद) : टेहटा ओपी क्षेत्र के देवकुली गांव के पास दीपावली के रात अपराधियों ने दुकान में सो रहे दुकानदार व राजद नेता के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.
मृत दुकानदार देवकुली निवासी अवधेश यादव उर्फ अवध यादव था, जो राजद नेता मनोज यादव का चचेरे भाई था. पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग स्थित देवकुली गांव निवासी मृतक सड़क किनारे खुदरा डीजल-बेचने का काम करता था. दीपावली की रात पूजा-अर्चना करने के बाद वह दुकान में आकर सो गया, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी.

Next Article

Exit mobile version