जाम के कारण सड़कों पर रेंगते रहे वाहन
बेगूसराय : मंगलवार को शहर में दिन भर जाम को लेकर अफरातफरी मची रही. सड़कों पर गाड़ियों का काफिला दिन भर रेंगते रहे. शहर का सभी रूट जाम की चपेट में फंस गया था. विभिन्न कार्यों से शहर होकर आवागमन करने वाले लोग दिन भर हलकान रहे. जाम में कई अापातकालीन मरीजों के एंबुलेंस भी […]
बेगूसराय : मंगलवार को शहर में दिन भर जाम को लेकर अफरातफरी मची रही. सड़कों पर गाड़ियों का काफिला दिन भर रेंगते रहे. शहर का सभी रूट जाम की चपेट में फंस गया था. विभिन्न कार्यों से शहर होकर आवागमन करने वाले लोग दिन भर हलकान रहे. जाम में कई अापातकालीन मरीजों के एंबुलेंस भी जाम में फंसे थे.
वहीं बहुत से लोग परिवहन विभाग तथा जिला प्रशासन के द्वारा संचालित किये जा रहे यातायात व्यवस्था पर भी अपनी भड़ास निकाल रहे थे.घंटों जाम में लोग फंस कर छटपटाते रहे. दो घंटे के बाद प्रशासन की नींद टूटी.
बस स्टैंड से वाहन निकाल कर चढ़ाते हैं ट्रैफिक चौक तक सवारी :एनएच 31 पर बस स्टैंड से पश्चिम पावर हाउस चौक से लेकर पूरब ट्रैफिक चौक तक अक्सर जाम लगता है. बस स्टैंड से जो वाहन पूरब तरफ जाने के लिए निकलते हैं. वैसे छोटे-बड़े वाहन रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के निकट रोक सवारी बैठाते हैं. साथ ही और सवारी बैठाने की नियत से सड़क पर स्वाभाविक गति से न रेंगते हुए चलते हैं.जिससे जाम लग जाता है.
मेन रोड बाजार में चार पहिया वाहन घुसते ही लग जाता है जाम :मेन रोड बाजार जिले की सबसे सघन आबादी वाला बाजार है.परंतु मार्ग कम चौड़ा है.जब तक दोपिहया वाहन का आवागमन होता है.आवागमन सुचारू रहती है जैसे ही छोटे चार पहिया वाहन बाजार में प्रवेश करता है बाजार में जाम लग जाता है.
छठ पूजा के बाद यात्रियों की लौटती भीड़ से लग रहा जाम : छठ पूजा मनाने विभिन्न राज्यों से लोग अपने-अपने गांव पहुंचे थे.पूजा के बाद सभी वापस लौटने लगे हैं. जिस वजह से सड़कों पर यातायात का दवाब बढ़ गया है.जगह-जगह जाम की समस्या खड़ी हो रही है.
जिला प्रशासन ने जाम की समस्या से दिलायी निजात :जाम में घंटों छटपटाने के बाद लोगों को राहत मिली.जब प्रशासन अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर जाम को खत्म कराया.
सड़क को जाम से मुक्त करने को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी तथा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजन सिन्हा ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के सामने तथा आरओबी के पास वाहनों की लगी कतार को जाम से मुक्त करवाया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आरओबी पर दो बड़े वाहन में आयी खराबी की वजह से जाम की समस्या हुई है.
जल्द ही उक्त वाहन को हटवाया जायेगा.उन्होंने बताया कि शहर व एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है.साथ ही जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा.