20 तक शिक्षक निर्वाचन की सूची पूरी करें
बेगूसराय : गुरुवार को आयुक्त दरभंगा प्रमंडल के सचिव विनय कुमार व बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में बिहार विधान परिषद दरभंगा स्नातक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक सूची की तैयारी से संबंधित समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि […]
बेगूसराय : गुरुवार को आयुक्त दरभंगा प्रमंडल के सचिव विनय कुमार व बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में बिहार विधान परिषद दरभंगा स्नातक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक सूची की तैयारी से संबंधित समीक्षा की गयी.
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचकों की सूची के संबंध में सभी आवश्यक कार्य निश्चित रूप से 20 नवंबर तक पूरा करना सुनिश्चित करें . ताकि आयुक्त कार्यालय दरभंगा के स्तर से आवश्यक कार्रवाई की जा सके. उन्होंने डिजिटाइज्ड नहीं किये आवेदनों को अविलंब डिजिटाइज्ड करने का निर्देश दिया.
बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त दरभंगा प्रमंडल के सचिव ने कहा कि वैसे आवेदन जिनका सत्यापन 15 नवंबर तक नहीं हो पाता है उसे नोटिस करना सुनिश्चित करें. इसके पूर्व निर्वाचक सूची समीक्षा के दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में प्रपत्र-18 के अंतर्गत कुल 20,581 जबकि प्रपत्र-19 के अंतर्गत कुल 2,266 आवेदन ऑनलाइन, ऑफलाइन द्वारा प्राप्त किये गये हैं.
प्रपत्र-18 अंतर्गत ऑफलाइन प्राप्त कुल 18,933 आवेदनों में से कुल 14,711 आवेदनों को डिजिटाइज्ड किया गया है.जबकि प्रपत्र-19 के अंतर्गत कुल 2,211 आवेदनों में से 1,671 आवेदनों को डिजिटाइज्ड किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों प्रपत्रों के सत्यापन के लिए 14 एवं 15 नवंबर निर्धारित किये गये हैं.
जिसके तहत ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को डाउनलोड एवं मुद्रित कर सभी संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से सत्यापन की जा रही है.बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रपत्र-18 के अधीन प्राप्त कुल 20,581 प्रपत्रों में से 263 एवं प्रपत्र-19 के अधीन प्राप्त 2,266 प्रपत्रों में से 18 स्वीकृत किये जा चुके हैं.
अब तक किसी भी आवेदन को अस्वीकृत नहीं किया गया है. बैठक में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी मनोज कुमार झा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार सहित बेगूसराय जिले के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी मौजूद थे.