शिक्षक नियोजन के कुल 82 पदों के लिए 4527 आवेदन

बेगूसराय : विगत 18 सितंबर से बलिया प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में शिक्षक नियोजन के लिए मंगलवार तक 82 शिक्षकों के लिए कुल 4527 आवेदन जमा हो चुके हैं. इस संबंध में बीआरपी सुनील कुमार ने बताया कि वर्ग एक से पांच बेसिक ग्रेड सामान्य कुल 47 पदों के लिए 2661 आवेदन जमा हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 6:48 AM

बेगूसराय : विगत 18 सितंबर से बलिया प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में शिक्षक नियोजन के लिए मंगलवार तक 82 शिक्षकों के लिए कुल 4527 आवेदन जमा हो चुके हैं. इस संबंध में बीआरपी सुनील कुमार ने बताया कि वर्ग एक से पांच बेसिक ग्रेड सामान्य कुल 47 पदों के लिए 2661 आवेदन जमा हुए हैं.

वहीं बेसिक ग्रेड उर्दू कुल आठ पदों के लिए 51 वर्ग छह से आठ स्नातक ग्रेड उर्दू दो के विरुद्ध 126, स्नातक ग्रेड हिंदी पांच के विरुद्ध 251, स्नातक ग्रेड संस्कृत नौ पद के लिए 37, स्नातक ग्रेड गणित-विज्ञान के 7 पद के विरुद्ध 589, स्नातक ग्रेड सामाजिक विज्ञान 2 के विरुद्ध 742, स्नातक ग्रेड अंग्रेजी 2 के विरुद्ध 70 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जो आवेदन आगामी 23 नवंबर तक लिया जायेगा.
इस प्रक्रिया में आवेदन लेने के लिए बीआरसी कार्यालय में आठ काउंटर खोले गये हैं. जिसमें 12 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनामिका कुमारी की देखरेख में एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नियोजन इकाई के सचिव विकास कुमार की निगरानी में रिक्त पदों पर शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version