लीची बागान में फंदा लगा मिला नाबालिग का शव
बेगूसराय : रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के लीची बागान में एक नाबालिग का शव पेड़ से लटका मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी . मृत बालक की पहचान रतनपुर वार्ड 20 निवासी राजेश सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी. मृत बालक के पिता ने बताया कि सूरज 19 […]
बेगूसराय : रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के लीची बागान में एक नाबालिग का शव पेड़ से लटका मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी . मृत बालक की पहचान रतनपुर वार्ड 20 निवासी राजेश सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी. मृत बालक के पिता ने बताया कि सूरज 19 नवंबर की शाम से ही लापता था.
जबकि 20 नवंबर की अहले सुबह सूरज के पेड़ में लटके होने की सूचना मिली.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को उतारना शुरू कर दिया लेकिन स्थानीय लोगों ने शव को उतारने से मना करते हुए डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग कर दी.काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
मृत बालक के पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में आवेदन दिया है. घटना के संबंध में रतनपुर सहायक थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टयता आत्महत्या का प्रतीत होता है.वहीं जांच करने के क्रम में पता चला कि मृतक दो भाई था.19 नवंबर की शाम दोनों भाई में मारपीट भी हुई थी. मामले की जांच की जा रही है.