ठेका श्रमिकों ने किया धरना-प्रदर्शन

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी के ठेका श्रमिकों ने रिफाइनरी गेट संख्या 1 एवं 2 पर धरना -प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी में ठेका श्रमिकों के काम करने का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है. किन्तु इनके आने-जाने के समय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 7:19 AM

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी के ठेका श्रमिकों ने रिफाइनरी गेट संख्या 1 एवं 2 पर धरना -प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी में ठेका श्रमिकों के काम करने का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है. किन्तु इनके आने-जाने के समय पर कोई भी नियंत्रण नहीं होने के कारण रिफाइनरी की सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है.

बरौनी रिफाइनरी की कॉरपाेरेट संचार अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रिफाइनरी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महीने पहले रिफाइनरी प्रबंधन ने यह निर्णय लिया कि सुबह 08.30 बजे के बाद गेट बंद कर दिया जायेगा तथा बाहर जाने के लिए ठेका श्रमिकों को अपने ठेकेदार एवं इंजीनियर-इन-चार्ज से अनुमति लेनी होगी. इस संदर्भ में 20 दिनों पहले सभी ठेकेदारों एवं ठेका श्रमिकों को प्रबंधन के इस निर्णय के बारे में सूचित किया गया.
साथ ही इस विषय में पत्र भी जारी किये गये. पिछले 20 दिनों से हर रोज यह प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा था कि उन्हें कार्यस्थल पर समय से पहुंचना हैं तथा कार्य समय के दौरान रिफाइनरी से बाहर जाने के लिए अपने ठेकेदार एवं इंजीनियर-इन-चार्ज से अनुमति लेनी होगी.
इस बीच किसी भी ठेका श्रमिक ने इस निर्णय का विरोध नहीं किया था. इस सूचना के कार्यान्वयन के लिए 21 नवंबर को सुबह 08.30 बजे के बाद ठेका श्रमिकों को चेतावनी के साथ अंदर जाने दिया गया. प्रबंंधन के इस निर्णय के विरोध में रिफाइनरी के लगभग 300 ठेका श्रमिकों ने काम बंद कर के रिफाइनरी गेट पर धरना दिया तथा एक-एक कर के नौ मांगें प्रबंधन के समक्ष रखने लगे.
इसकी वजह से रिफाइनरी गेट सुबह से दोपहर 3.30 बजे तक बंद रहा. कार्यपालक निदेशक, शुक्ला मिस्त्री एवं मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), मानस बरा ने श्रमिकों से बात की एवं उनसे रिफाइनरी गेट को खोलने का अनुरोध किया. उन्होंने श्रमिकों को यह भी अाश्वासन दिया कि उनके जो नौ मांगें हैं. उन पर विचार-विमर्श किया जायेगा एवं हर बिन्दु पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version