किसान खेती में जैविक खाद का करें उपयोग

वीरपुर : वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में कृषि विभाग के द्वारा गुरुवार को किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया पंकज कुमार सिंह ने की. संचालन प्रखंड कृषि समन्वयक नवीन कुमार ने किया. जिसमें वर्ष 2019-20 में रबी फसल योजनाओं से संबंधित जानकारी किसानों को दी गयी . इस अवसर पर प्रखंड कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 7:22 AM

वीरपुर : वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में कृषि विभाग के द्वारा गुरुवार को किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया पंकज कुमार सिंह ने की. संचालन प्रखंड कृषि समन्वयक नवीन कुमार ने किया.

जिसमें वर्ष 2019-20 में रबी फसल योजनाओं से संबंधित जानकारी किसानों को दी गयी . इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हंसलाल राम ने कहा कि किसानों को रासायनिक खाद छोड़ कर जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए. ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकरार रहे और फसलों का उत्पादन अत्यधिक हो.
उन्होंने फसलों के बचे अवशेष को खलिहान में नहीं जलाने की अपील उपस्थित किसानों से की. प्रखंड कृषि समन्वयक नवीन कुमार ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लेने की अपील किसानों से की. उन्होंने मधुमक्खी, मुर्गा, बकरी पालन करने के प्रति प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा समय-समय पर पशु पालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा.ताकि प्रशिक्षित होने के बाद आप बेहतर तरीके से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें. साथ ही किसी भी पशु को पालतू बनाने के लिए विभाग से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराने की अपील की.
जिससे विभाग के द्वारा दी जाने वाले सुविधाओं का लाभ आसानीपूर्वक मिल सके.कार्यक्रम को मुखिया पंकज कुमार सिंह, उपमुखिया सुशील कुमार आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर सरपंच कृष्णनंदन सिंह, पूर्व सरपंच श्रीमती देवी, किसान सलाहकार जनार्दन ठाकुर, शालिनी कुमारी, नीतीश कुमार, किसान सच्चिदानंद राय, विनोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version