बेगूसराय:बिहार में बेगूसराय के रतनपुर स्थित बालिक गृह में 13 वर्षीय किशोरी ने पुत्र को जन्म दिया है. बताते चलें कि 10 जून 2019 को समस्तीपुर बाल कल्याण समिति की अनुशंसा पर बेगूसराय बालिका गृह भेजी गयी थी. पेट में चार माह का गर्भ लिए बेगूसराय भेजी गयी संवासिन मानसिक व शारीरिक रूप से नि:शक्त बतायी जाती है.
शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर बालिक गृह प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां शनिवार की सुबह पांच बजकर ग्यारह मिनट पर उसे पुत्र हुआ. सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं. इस संबंध में बालिका गृह की अधीक्षिका अनुजा कुमारी ने बताया है कि संवासिन के कागजात में उम्र 13 वर्ष अंकित है. हालांकि, उसकी उम्र का सत्यापन चिकित्सकीय जांच के बाद भी हो पायेगा. चार माह पूर्व उसे समस्तीपुर बाल कल्याण समिति के द्वारा 13 वर्ष उम्र अंकित कर भेज दिया गया था. उस वक्त वह गर्भवती थी.