बंद है बिजली कंपनी का कार्यालय

गढ़पुरा : गढ़पुरा चौक स्थित बिजली कंपनी का सेक्शन कार्यालय विभाग के अधिकारियों की मर्जी से चलती है. थाना चौक स्थित एक दुकान में कार्यरत यह कार्यालय कब खुलती है यह उपभोक्ताओं को पता नहीं चल पाता है यह स्थिति करीब 2 माह से भी अधिक समय से बनी हुई है. विद्युत उपभोक्ता अधिक बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 7:16 AM

गढ़पुरा : गढ़पुरा चौक स्थित बिजली कंपनी का सेक्शन कार्यालय विभाग के अधिकारियों की मर्जी से चलती है. थाना चौक स्थित एक दुकान में कार्यरत यह कार्यालय कब खुलती है यह उपभोक्ताओं को पता नहीं चल पाता है यह स्थिति करीब 2 माह से भी अधिक समय से बनी हुई है. विद्युत उपभोक्ता अधिक बिजली बिल आने,मीटर लगवाने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर काफी परेशान रहते हैं.

गढ़पुरा निवासी अमित मालाकार ने बताया कि मेरे घर में कम बिजली खपत के बावजूद भी काफी अधिक बिल आ रहा है जिसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं बावजूद अब तक सुधार नहीं हो सका है थाना चौक स्थित कार्यालय पहुंचते हैं तो यहां इसका शटर बंद देखकर हम लोग बैरंग लौट जाते हैं.
गढ़पुरा वार्ड 10 के पंकज मालाकार, चंदन मालाकार समेत अन्य लोगों ने बताया कि हम लोगों का बिजली बिल कई माह पूर्व से नहीं आ रहा है इसकी सूचना भी हम लोगों ने बिजली विभाग के जेई मनीष कुमार को दिये हैं लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हो सका है अब तो कार्यालय भी जाते हैं तो उसका शटर बंद रहता है
जब हम लोग फोन से विभाग के जेई मनीष कुमार से संपर्क साधते हैं तो वह हम लोगों का फोन भी रिसीव नहीं करते हैं जिसके कारण उपभोक्ता काफी परेशान दिख रहे हैं.उपभोक्ताओं को यह पता भी नहीं चल सका है कि यह कार्यालय बंद हो गया या चल रहा है मालूम हो कि यहां विद्युत कार्यालय संबंधित किसी तरह का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version