हर व्यक्ति एक पौधा लगाने का ले संकल्प

बेगूसराय : मंगलवार को नागरिक कल्याण संस्थान के द्वारा जल- जीवन हरियाली मिशन को आमलोगों के जीवन में उतारने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर संस्थान के सचिव प्रो संजय गौतम ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से मनुष्य को तरह-तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 7:06 AM

बेगूसराय : मंगलवार को नागरिक कल्याण संस्थान के द्वारा जल- जीवन हरियाली मिशन को आमलोगों के जीवन में उतारने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर संस्थान के सचिव प्रो संजय गौतम ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से मनुष्य को तरह-तरह की बीमारियां हो रही है.

इसके साथ ही जीवन आयु भी कम हो रहा है. इसका मुख्य कारण है कि वायु का प्रदूषित होना है. जल का स्तर इतना नीचे चला गया कि आज पोखर, तालाब व कुआं तक सूखने लगे हैं. हर व्यक्ति एक पौधा लगाने व उसका संरक्षण करने का संकल्प ले. वृक्ष ही हमारे जीवन को बचा सकता है. नागरिक कल्याण संस्थान सरकार के इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. साथ ही 5000 वृक्ष संस्थान के स्वयंसेवकों के द्वारा लगाये जायेंगे.
इस मौके पर संस्थान की सदस्या अनुराधा कुमारी ने कहा कि मनुष्य को अभी भी चेतना होगा ताकि हम अपने जीवन को लंबी आयु तक जी सकें. इसके लिए पीपल, नीम आदि ऐसे पौधे लगाएं जो अधिक ऑक्सीजन देते हैं.
मौके पर संस्थान के सदस्य गौरव कुमार ने कहा कि आज हम संकल्पित हैं कि अपने-अपने मोहल्ले के लोगों को जागरूक कर एक वृक्ष अवश्य लगाने की अपील करेंगे.जागरूकता कार्यक्रम में शिव कुमार, शिवम कुमार, कोमल कुमारी, आरती कुमारी, काजल कुमारी,अनिषा कुमारी, शानू कुमारी, चंदा, साक्षी नंदनी, अमृता, मोना, संगीता, काजल आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version