सीएम की संभावित यात्रा को लेकर किया स्थल निरीक्षण

साहेबपुरकमाल : मुख्यमंत्री का संभावित जल- जीवन हरियाली यात्रा को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को सादपुर गांव में स्थल निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों तथा सादपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. स्थल निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सादपुर गांव में निर्माणाधीन एएनएम कॉलेज भवन का जायजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 7:36 AM

साहेबपुरकमाल : मुख्यमंत्री का संभावित जल- जीवन हरियाली यात्रा को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को सादपुर गांव में स्थल निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों तथा सादपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

स्थल निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सादपुर गांव में निर्माणाधीन एएनएम कॉलेज भवन का जायजा लिया साथ ही प्रस्तावित आइटीआइ कॉलेज भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया. जल -जीवन हरियाली योजना के तहत मनरेगा द्वारा चलाये गये बागवानी योजना के निरीक्षण के क्रम में कमजोर और सूखे पौधे को हटाकर वहां नया पौधा लगाने और गांव में पोखर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश मनरेगा अधिकारी को दिया.
इसके अलावा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल, हैलीपैड ,आने जाने का मार्ग के लिए सादपुर से डुमरिया, डीहा होते हुए बलिया मार्ग और सादपुर से सनहा ढाला मार्ग का भी जायजा लिया और मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
मौके पर उप विकास आयुक्त ऋची पांडेय, एसडीएम डॉ उत्तम कुमार, एएसपी बलिया अंजनी कुमार सिंह, बीडीओ श्रीनिवास, थाना प्रभारी सुदीन राम, मनरेगा अधिकारी राजीव कुमार ,मनरेगा जेई मनीष कुमार, मुखिया बबिता कुमारी, मुखिया पति पप्पू कुमार सहित अन्य कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version