नये लुक में दिखेगा बेगूसराय का जीआरपी थाने का भवन

बेगूसराय : बेगूसराय एवं नौगछिया जीआरपी थाना अब जल्द ही अपने नये भवन में शिफ्ट करने वाला है. इन दोनों थाना भवन के लिए तीन करोड़ 42 लाख 33 हजार चार सौ रुपये वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ ही तत्काल 50 लाख रुपये विमुक्त करने की भी स्वीकृति प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 6:45 AM

बेगूसराय : बेगूसराय एवं नौगछिया जीआरपी थाना अब जल्द ही अपने नये भवन में शिफ्ट करने वाला है. इन दोनों थाना भवन के लिए तीन करोड़ 42 लाख 33 हजार चार सौ रुपये वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ ही तत्काल 50 लाख रुपये विमुक्त करने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस बाबत बिहार सरकार गृह विभाग के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने पत्र जारी की है.

तीन मंजिला जी प्लस थ्री का होगा थाना सह बैरक भवन : बेगूसराय एवं नौगछिया में बनने वाला थाना सह बैरक भवन जी पल्स थ्री यानी तीन मंजिला होगा. इन दोनों थाना भवन में बैरक, सिरिस्ता, पुरुष हाजत, महिला हाजत समेत डेली उपयोग से लैस होगा. जो पूरी तरह से सुरक्षित दिखेगा. भवन निर्माण होने से पुलिस को भी कार्यों को निबटाने में काफी सहुलियत होगी.
10 जनवरी को सोनपुर रेल मंडल को लिखा गया था पत्र : इसी साल 10 जनवरी को पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेल मंडल को पत्र लिख कर बेगूसराय जीआरपी के थाने को दर्शाया गया था. इस पत्र के बाद 26 फरवरी को सहायक इंजीनियर पूर्व-मध्य रेल बरौनी ने नक्शा बनाकर सोनपुर मंडल को भेजा था.जिसके बाद नये भवन को बनाने की अनापत्ति प्रमाणपत्र 19 सितंबर को दी गयी.
रेलवे स्टेशन के पूरब होगा नया जीआरपी थाना भवन : जीआरपी का नया थाना भवन बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक के पूरब में होगा. जिसके लिए स्थान चयन करके सोनपुर मंडल ने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी की है. नया थाना भवन तीन मंजिला का होगा.जिसकी लंबाई 30 एवं चौड़ाई 20 फुट होगी.
बिहार सरकार गृह विभाग के अवर सचिव ने जारी िकया पत्र
19 सितंबर को नया भवन बनाने का दिया अनापत्ति प्रमाणपत्र
बोले पदाधिकारी
बेगूसराय जीआरपी थाना से बरसात के समय में पानी टपकता रहता है. इस वजह से थाना का अभिलेख बर्बाद होने का डर लगा रहता है. नया थाना भवन बनने के बाद परेशानी दूर होगी.
मो हारूण रशीद,जीआरपी थानाध्यक्ष, बेगूसराय

Next Article

Exit mobile version