बेगूसराय की महिला ने पटना में की आत्महत्या

पटना/बेगूसराय : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नाॅर्थ उत्तरी एसके पुरी स्थित जवाहर प्रसाद के मकान में किराये पर रहनेवाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है. युवती का नाम कोमल कुमारी (26) है और वह बेगूसराय के वीरपुर स्थित सीकरहल्ला गांव की रहनेवाली है. परीक्षाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 7:27 AM

पटना/बेगूसराय : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नाॅर्थ उत्तरी एसके पुरी स्थित जवाहर प्रसाद के मकान में किराये पर रहनेवाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है. युवती का नाम कोमल कुमारी (26) है और वह बेगूसराय के वीरपुर स्थित सीकरहल्ला गांव की रहनेवाली है.

परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोमल अभी हाल ही में पटना शिफ्ट हुई थी. दो दिसंबर से जवाहर प्रसाद के मकान के तीसरे फ्लोर में किराये के फ्लैट में रहती थी. पुलिस को मौत की सूचना कोमल की रूम पार्टनर ने दी. दो साल पहले ही कोमल की शादी राहुल से हुई थी. हालांकि मौत के कारणों का पता पुलिस को नहीं चल पाया है.
दरवाजा टूटा तो फांसी पर लटकी मिली कोमल : पुलिस को दिये बयान में मृतका की रूम पार्टनर ने बताया कि कोमल की शादी बेगूसराय के रहने वाली राहुल कुमार से हुई थी. उसके पति सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं.
रात को पति, मां-पिता और अपनी दोस्तों से फोन पर बातचीत कर वह सो गयी. सुबह लेट उठी तो मुझे सब्जी लाने के लिए बाहर भेजा. सब्जी लेकर मैं वापस रूम पर आयी तो दरवाजा बंद था. वहीं, खिड़की खोला तो कोमल फांसी के फंदे पर लटकती हुई नजर आयी. ऐसे में वह पुलिस के 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोल कर शव को अपने कब्जे में लिया.
क्या कहते हैं थानाप्रभारी
कोमल ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों किया, इसके कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. कोई सुसाइड नोट भी उसने नहीं लिखा है. मोबाइल को जब्त कर एफएसएल जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही कोमल के ससुराल व मायके वालों को सूचना दे दी गयी.
कामेश्वर प्रसाद सिंह, थानाप्रभारी पाटलिपुत्र

Next Article

Exit mobile version