24 किलोमीटर की होगी मानव शृंखला
भगवानपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इ किसान भवन में सोमवार को जल जीवन हरियाली,शराब बंदी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के तहत अागामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला की तैयारी हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में तय हुआ कि गोसार बांध मानोपुर से बनहारा ढाला एवं […]
भगवानपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इ किसान भवन में सोमवार को जल जीवन हरियाली,शराब बंदी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के तहत अागामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला की तैयारी हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में तय हुआ कि गोसार बांध मानोपुर से बनहारा ढाला एवं बनबारीपुर स्थित हनुमान चौक से तेघड़ा स्थित रेलवे गुमटी संख्या 13 तक कुल 24 किलोमीटर में बनायी जायेगी.
बैठक में अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत, पशु चिकित्सा पदाधिकारी राम नारायण सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शत्रुघ्न कुमार, प्रखंड साक्षरता समन्वयक रंजन कुमार सहित प्रखंड के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे .