मतदाता सूची को िदया जा रहा अंतिम रूप

साहेबपुर कमाल : निर्वाचन आयोग विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचक सूची को अंतिम रूप प्रदान करने की कवायद में जुट गयी है.निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय द्वारा अहर्ता तिथि 1.1.2020 के आधार पर प्रखंड साहेबपुर कमाल के सभी मतदान केंद्रों एवं विनिर्दिष्ट स्थानों पर निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 7:32 AM

साहेबपुर कमाल : निर्वाचन आयोग विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचक सूची को अंतिम रूप प्रदान करने की कवायद में जुट गयी है.निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय द्वारा अहर्ता तिथि 1.1.2020 के आधार पर प्रखंड साहेबपुर कमाल के सभी मतदान केंद्रों एवं विनिर्दिष्ट स्थानों पर निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.

निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि आज के बाद कोई भी निर्वाचक अपने अपने मतदान केंद्रों के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के यहां मतदाता सूची का निरीक्षण/अवलोकन कर सकते हैं और किसी भी तरह का दावा या आपत्ति हो तो 15 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि अगर किन्हीं का नाम छूट गया हो तो वे प्रपत्र 6 में आवेदन कर अपना नाम शामिल करवा सकते हैं.अगर कोई निर्वाचक की मृत्यु हो गयी है अथवा दो जगहों पर नाम हो तो एक स्थान पर नाम हटाने के लिए आवेदन करना चाहेंगे तो वे प्रपत्र 7 का उपयोग कर सकते हैं.
प्रविष्टि में कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार हेतु प्रपत्र 8 तथा दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरण करने के लिए प्रपत्र 8 क में वी एल ओ,प्रखंड कार्यालय या निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version