ठंड में बढ़ी परेशानी, अस्पताल में इलाज के लिए उमड़ी भीड़

बेगूसराय : दो दिनों की बारिश व पछुवा हवा बहने के बाद कंपकपी व ठंड बढ़ गयी.ठंड के साथ ही लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है. सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी.सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिये करीब 900 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया.वहीं जिले का तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 7:32 AM

बेगूसराय : दो दिनों की बारिश व पछुवा हवा बहने के बाद कंपकपी व ठंड बढ़ गयी.ठंड के साथ ही लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है. सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी.सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिये करीब 900 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया.वहीं जिले का तापमान सोमवार की दोपहर के बाद ही लुढ़ककर 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

ठंड के बावजूद है दुकानों में कंबलों की बिक्री कम : ठंड बढ़ने के कारण लोगों का सड़क पर निकलना भी कम हो गया है.इस वजह से बाजारों की चहल-पहल भी दिन भर कम ही रहा.कंबल दुकानदार मुरारी कुमार एवं विकास कुमार ने बताया कि ठंड के मुकाबले कंबलों की बिक्री बहुत कम है. 2018 में भी ठंड मानक अनुसार नहीं था. जिस वजह से गर्म कपड़ों की बिक्री नहीं हो सकी. ऐसे में बिक्री नहीं होने पर व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ेगा.
सर्दी खांसी के सैकड़ों मरीजों ने कराया सदर अस्पताल में इलाज : ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है.सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिये पहुंचे 900 मरीजों में करीब 500 मरीज सर्दी,खासी,जुकाम, बुखार से पीड़ित थे.डॉक्टरों का कहना है कि मौसम बदलने के कारण अक्सर लोगों के बीच ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती है.ऐसे में लोगों को बस परहेज एवं खुद को सतर्क होकर चलने की जरूरत है,ताकि मौसम की मार से परेशानी नहीं उठानी पड़े.
करें परहेज, नहीं तो बढ़ जायेंगी परेशानियां
ऐसे मौसम में सर्दी,खांसी,सांस की बीमारी होने का खतरा बना रहता है. खासकर बुजुर्ग व्यक्तियों के बीच ब्लडप्रेशर एवं बच्चों के बीच निमोनिया होने का खतरा बना रहता है.ऐसे में ताजा एवं गर्म खाने का सेवन करना चाहिए. वासी खाना खाने से परहेज करना चाहिए.पानी को दूषित होने ना दें.

Next Article

Exit mobile version