बेगूसराय : सदर प्रखंड के 14 पंचायतों में 44 बूथों पर मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव को लेकर मतदान हुआ. निर्धारित समय के मुताबिक सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई.
Advertisement
सदर प्रखंड के 44 बूथों पर हुआ मतदान
बेगूसराय : सदर प्रखंड के 14 पंचायतों में 44 बूथों पर मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव को लेकर मतदान हुआ. निर्धारित समय के मुताबिक सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. तीन बजे तक मतदान किया गया. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अभिजीत कुमार चौधरी […]
तीन बजे तक मतदान किया गया. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अभिजीत कुमार चौधरी ने बताया कि 57 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दौरान सदर एसडीओ संजीव चौधरी, एसडीपीओ राजन सिन्हा, बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी, सीओ उत्पल हित्ब्रान, बीसीओ मनीष कुमार आदि ने बूथों का जायजा लिया.
वहीं जीपीएस विकास कुमार, लेखापाल चंदन कुमार, चुनावकर्मी दधीची कुमार, मुकेश कुमार शांतिपूर्वक चुनाव में सक्रिय सहयोग दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद व नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बूथों पर शांति व्यवस्था कायम रखने में मुस्तैद दिखे. बताया गया है कि 18 दिसंबर की सुबह सात बजे से मतगणना जीडी कॉलेज में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement