उपभोक्ताओं ने एमओ को घेरा
गढ़पुरा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों में आये दिन पॉश मशीन का लिंक काम नहीं करने एवं फिंगर नहीं पकड़ने की शिकायत मिल रही है. जिसके कारण जनवितरण दुकानों का चक्कर काटते-काटते उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. रोज-रोज उपभोक्ताओं को जविप्र की दुकानों से बैरन वापस लौटना पड़ता है. इसी को […]
गढ़पुरा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों में आये दिन पॉश मशीन का लिंक काम नहीं करने एवं फिंगर नहीं पकड़ने की शिकायत मिल रही है. जिसके कारण जनवितरण दुकानों का चक्कर काटते-काटते उपभोक्ता परेशान हो गये हैं.
रोज-रोज उपभोक्ताओं को जविप्र की दुकानों से बैरन वापस लौटना पड़ता है. इसी को लेकर गुरुवार को करीब तीन दर्जन से भी अधिक उपभोक्ताओं ने गढ़पुरा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी सह एमओ के समीप जमकर हंगामा किया.
गढ़पुरा वार्ड 16 की रंजू देवी, मीना देवी,जय मंगली देवी, संगीता देवी, पार्वती देवी, अनीता देवी, वार्ड 15 की सीता देवी, वार्ड 14 की नीलम देवी, कोकिला देवी, मोहम्मद मुस्तकीम, सुशीला देवी समेत करीब तीन दर्जन से भी अधिक लोग अंचल कार्यालय पहुंचे . इन सभी लाभुकों का कहना था कि करीब 10 दिनों से पूरे दिन जन वितरण प्रणाली दुकान पर बैठकर पुनः शाम के समय बैरंग वापस लौटना पड़ता है.
इन लोगों का कहना है कि ऐसे में हम लोग मजदूरी भी नहीं कर पाते हैं. विवेक कुमार ने बताया कि इससे अच्छा तो हम लोग मजदूरी करके राशन खरीद सकते हैं. इन लोगों ने बताया कि सरकार एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा जानबूझकर हम लोगों को परेशान किया जा रहा है.
इधर बताया गया कि राशन लेने गये गढ़पुरा वार्ड वार्ड 14 निवासी 55 वर्षीय सईदा खातून जन वितरण प्रणाली दुकान पर ही ठंड की वजह से बेहोश हो गयी जिससे प्राथमिक उपचार भाग घर भेजा गया. इस संबंध में सीओ सह एमओ प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि अभी सॉफ्टवेयर लांच किया है. तकनीकी गड़बड़ी आ रही है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही सभी पॉश मशीन नियमित सुचारू हो जायेगा.