सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूल संचालित करने का निर्देश

बेगूसराय : जिले में अत्यधिक ठंड को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने सभी सरकारी,गैर सरकारी प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 12 तक) में पठन-पाठन का कार्य 20 दिसंबर (शुक्रवार) से अगले आदेश तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक संचालित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 6:34 AM

बेगूसराय : जिले में अत्यधिक ठंड को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने सभी सरकारी,गैर सरकारी प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 12 तक) में पठन-पाठन का कार्य 20 दिसंबर (शुक्रवार) से अगले आदेश तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया कि अभी जिले में कड़ाके की ठंड पर रही है. इस ठंड में खासकर छोटे-छोटे बच्चों को सुबह सवेरे विद्यालय जाने पर ठंड की वजह से बीमार पड़ने की संभावना रहेगी. इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
शीत लहर, ठंड से बचाव के लिए डीएम ने पत्र के माध्यम से नगर आयुक्त, सभी अनुमंडलाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को निर्देश दिया कि ठंड से बचने के उपायों के बारे में प्रचार-प्रसार करें.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना से शीत लहर, ठंड से बचाव के लिए सलाह प्राप्त हुआ है. जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों के बीच करना सुनिश्चित करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version