तेघड़ा नगर पंचायत के सफाईकर्मी हड़ताल पर
तेघड़ा : नगर पंचायत में एन जी ओ द्वारा सफाई कार्य करने के निर्णय के खिलाफ पूर्व से कार्यरत सफाई कर्मी ने विरोध में हड़ताल कर दी है. जिसके कारण बाजार में गंदगी का अंबार लग गया है. ठेकेदार के साथ मारपीट की घटना भी घट गयी है. दोनों पक्षों की ओर से तेघड़ा थाना […]
तेघड़ा : नगर पंचायत में एन जी ओ द्वारा सफाई कार्य करने के निर्णय के खिलाफ पूर्व से कार्यरत सफाई कर्मी ने विरोध में हड़ताल कर दी है. जिसके कारण बाजार में गंदगी का अंबार लग गया है. ठेकेदार के साथ मारपीट की घटना भी घट गयी है. दोनों पक्षों की ओर से तेघड़ा थाना में केस दर्ज कराया है.
एनजीओ के ठेकेदार ने कांड संख्या 431/19 दर्ज कराते हुए पूर्व सफाईकर्मी के मेठ पर ठेकेदार द्वारा सफाई करा रहे मजदूरों के साथ मारपीट एवम कुदाल टोकरी छीन लेने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ पूर्व से कार्यरत महिला सफाईकर्मी नीलम देवी ने ठेकेदार सहित अन्य पर जाति सूचक गाली के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया ओर सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चल गये.
कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि सरकार निर्देश है कि नगर पंचायत में सफाई कार्य एनजीओ के मजदूर द्वारा कराया जाये. मगर वर्षो से कार्यरत सफाईकर्मी ठेकेदार के अंदर काम नहीं करना चाहते है. मामला सरकार का है मगर इस लड़ाई में आम जनता को गंदगी के बीच जीने को मजबूर होना पड़ेगा.