एनआरसी के समर्थन में तिरंगा यात्रा

गढ़पुरा : गढ़पुरा में एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में प्रसिद्ध शिवनगरी बाबा हरिगिरी धाम से तिरंगा यात्रा निकाली जो गढ़पुरा बाजार होते हुए गढ़पुरा चौक पर सभा में तब्दील हो गया. यात्रा के दौरान भारत माता की जय, प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:16 AM

गढ़पुरा : गढ़पुरा में एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में प्रसिद्ध शिवनगरी बाबा हरिगिरी धाम से तिरंगा यात्रा निकाली जो गढ़पुरा बाजार होते हुए गढ़पुरा चौक पर सभा में तब्दील हो गया. यात्रा के दौरान भारत माता की जय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से पूरा बाजार गुंजायमान हो गया था.

गढ़पुरा चौक के समीप सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि भारत के लोगों में एनआरसी एवं सीएए का झूठा भय पैदा कराया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है उन्होंने बताया कि सीएए देश के नागरिक को नागरिकता दिलाने के लिए है ना कि उससे नागरिकता छीनने के लिए है बताया गया कि खासकर विपक्षी पार्टियां मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़का रही है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, दिल्ली की जेएनयू और जामिया यूनिवर्सिटी में भी प्रदर्शन हुए.विपक्ष राजनीति की रोटी सेंकने में लगा हुआ है .
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार यादवेन्दु ने कहा कि देश हित में प्रधानमंत्री के द्वारा जो भी निर्णय लिए जाएंगे हम सबको स्वीकार करना चाहिए. मौके पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह बाबा, नरेंद्र सिंह, पंकज अग्रवाल, ऋतुराज, महेश कुमार यादव, सियाराम सिंह, विपिन कुमार सिंह, पुजेश कुमार, दीपांशु कुमार, हर्षवर्धन सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version