7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियुक्तों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला

तेघड़ा : थाना क्षेत्र के बनहारा से दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने गयी तेघड़ा थाना पुलिस एवं डीएसपी के साथ अभियुक्तों और उसके सहयोगियों के द्वारा रविवार की शाम हमला बोल दिया गया. इस घटना में डीएसपी आशीष आनंद, तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, पुअनि सुमंत चौधरी, सूचित कुमार, टाइगर मोबाइल जवान रामेश्वर प्रसाद, […]

तेघड़ा : थाना क्षेत्र के बनहारा से दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने गयी तेघड़ा थाना पुलिस एवं डीएसपी के साथ अभियुक्तों और उसके सहयोगियों के द्वारा रविवार की शाम हमला बोल दिया गया. इस घटना में डीएसपी आशीष आनंद, तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, पुअनि सुमंत चौधरी, सूचित कुमार, टाइगर मोबाइल जवान रामेश्वर प्रसाद, राधेकृष्ण कुमार, एसकेपी- बल सिपाही हरकेश प्रसाद पांडेय, एसएपी जवान नन्दकिशोर, डीएसपी वाहन के ड्राइवर संजीव कुमार सिंह, गार्ड रामचन्द्र चौधरी आंशिक रूप से घायल हो गये.वहीं डीएसपी के वाहन और तेघड़ा थाना पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि तेघड़ा थाना कांड संख्या- 370/19 के अप्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के बनहारा निवासी शिवलोचन राय एवं सुशील कुमार राय को गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी तेघड़ा आशीष आनन्द के नेतृत्व में रविवार की शाम बनहारा गिरफ्तार करने गयी थी. पुलिस के पहुंचते ही दोनों आरोपित चोर.चोर कह कर लाठी डंडे और हथियार के साथ अपने परिवार के लोगों और दर्ज़नों ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया और एकाएक पुलिस पर लाठी डंडा से हमला बोल दिया.
इस घटना में उपरोक्त सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान घायल हो गये.वहीं पुलिस की दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. अभियुक्तों के द्वारा फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना के बावजूद पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
इस घटना को लेकर तेघड़ा थाना में दोनों आरोपित समेत कुल 11 लोगों को नामजद एवं 30-40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध तेघड़ा थाना में कांड संख्या-434/19 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा पकठोल रोड में कौआ टाल पुल पर मोकामा प्रखंड में कार्यरत मनरेगा पीओ नवीन कुमार निश्चल का अपहरण की घटना हुई थी.
इस संबंध में 23 अक्तूबर 19 को तेघड़ा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.जिसका कांड संख्या-370/19 है. उसी कांड के अनुसंधान में उक्त दोनों अारोपितों की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने गयी थी और उक्त घटना को अंजाम दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को अग्रिम कार्रवाई हेतु बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें