बेगूसराय : देश संवैधानिक संकट के दौर से गुजर रहा : डॉ कन्हैया कुमार
बेगूसराय : देश संवैधानिक संकट से गुजर रहा है. संपूर्ण देश नागरिकता के सवाल पर सड़कों पर उतर गया है.लोगों में डर का माहौल बना दिया गया है. गंगा जमनी तहजीब के देश को इसके नाम पर विखंडित करने की संघी साजिश रची जा रही है . उक्त बातें भाकपा नेता सह जेएनयू छात्र संघ […]
बेगूसराय : देश संवैधानिक संकट से गुजर रहा है. संपूर्ण देश नागरिकता के सवाल पर सड़कों पर उतर गया है.लोगों में डर का माहौल बना दिया गया है. गंगा जमनी तहजीब के देश को इसके नाम पर विखंडित करने की संघी साजिश रची जा रही है . उक्त बातें भाकपा नेता सह जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार ने हसनपुर बागर में चंद्रशेखर जयंती पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कही.
उन्होंने नोटबंदी के समय देश के आम आवाम के समक्ष उत्पन्न स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय देश के सर्वोच्च आसन पर आसीन पीएम द्वारा किये वायदे आतंकवाद का खात्मा,कालाधन वापस लाने,प्रति वर्ष देश के दो करोड़ नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने में किसानों को नयी तकनीक के माध्यम से आमदनी दोगुनी करने में नाकामयाब रही.आम जरूरतों की कीमतें आसमान छू रही है. मूल बातों से ध्यान भटकाने के लिए नये नये भ्रामक प्रचार किये जा रहे हैं. नोटबंदी के बाद भी आतंकी हमले हुए तथा कई वीर सैनिक भारत मां की रक्षा के लिए शहीद हुए. सीएए पर जनता सहमत नहीं हैं.